पेन्सिलसे बनाया गया यह रेखाचित्र मैंने आजसे 16 साल पहेले सन 2006 में बनाया था।
फुरसतके समयमें कहीं कोई अखबार या पुस्तकमें अच्छी तसवीर दिख जाए तो स्केच करनेसे खुदको रोक पाना मुश्किल हो जाता है।
Photo Gallery
यह स्केचभी मैंने ऐसे ही किसी अखबार के पन्ने पर एक महिलाकी छबीको देखकर बनाया था।





इस रेखाचित्रमें खास बात यह है की, मैंने उस महिलाका सिर्फ अंदाज जैसे का तैसा काग़ज पर रेखांकित किया, तद्पश्चात मैंने अपनी कल्पनासे आभूषण, केशसज्जा, वेशभूषा रेखांकित किये थे।
अर्थात, महिलाके आभूषण, केशसज्जा और वेशभूषा मैंने अपनी कल्पनासे बनाएं हैं।