India’s PM Mr. Narendra Modi’s Nice & Unique Tea Painting by JitooJadhav – Chai Se Narendra Modi Ki Painting
This Painting has been made by JitooJadhav with the intention of congratulating PM Shri Narendra Modi by medium of tea painting
Narendra Modi’s Tea Paintig YouTube Video
सिर्फ चाय का उपयोग कर के चित्रकार जितुजाधव द्वारा बनाया गया श्री नरेंद्र मोदीजी का चित्र बनाने का कारण संक्षिप्त में पढ़िए की जितुजाधव को चाय से चित्र बनाने का विचार कहाँ से और क्यों आया ?
मोदीजी ने किशोरावस्थामें अपने संघर्षकाल में चाय का व्यवसाय किया था, २०१४ में जब मोदीजी पहेलीबार प्रधानमंत्री बनें और मोदीजी द्वारा चलाये गए एक कार्यक्रम “चाय पे चर्चा “ से भी जितुजाधव काफी प्रभावित हुए थे. श्री मोदीजी का नाम आये और चाय का चर्चा ना हों ऐसा कैसे हो सकता है?
My Painting In News Channel Website


इसलिए लोकसभा चुनाव 2019 की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री को शुभेच्छा देनेके हेतुसे जितुजाधव ने एक नायाब तरिका सोचा की क्यों ना सिर्फ चाय का उपयोग कर के श्री नरेंद्र मोदीजी का चित्र बनाया जाए और मोदिजी को ही समर्पित किया जाए?
My Painting In News Channel






My Painting In NewsPaper



बस इसी विचार को ध्यान में रखते हुए गुजरात राज्य के नवसारी-विजालपोर में रहेने वाले जितुजाधव ने यह कमाल का हुनर दिखाया है, सिर्फ चाय का उपयोग कर के यह चित्र बनाया है.
चित्र में जितुजाधव ने किसी भी कृत्रिम रंगों का उपयोग नहीं किया है पर घर में जो हम रोजाना पीते है, वह दूध वाली चाय और बिना दूध की चाय ऐसी दो प्रकार की चाय, ५००० से भी ज्यादा ब्रश स्ट्रोक्स और ५-६ घंटेकी महेनत के बाद मोदीजी का यह यह संपूर्ण चित्र बनाया है.
जितुजाधव मानते है की ऐसे चित्र व्यावसायिक हेतु से या बेचने के हेतुसे नहीं बनाए जाते. और नाही समाचार में सुर्खियाँ बटोरने के हेतुसे बनाए जाते है. पर देशवासियों के हित में श्री नरेंद मोदीजी की सच्ची निष्ठा, उनकी सही निति, देश के प्रति उनका झुकाव और उनकी देशभक्ति को ध्यान में रखते हुए जितुजाधव ने मोदीजी की सराहना हेतु यह चित्र बनाया है.
जितुजाधव यह चित्र स्वयं मोदीजी को भेंट देनेकी चाह रखते है, मोदीजी को शत शत नमन.
फ़ोटो गैलरीमें आप अधिक छबियाँ अवश्य देखें। और अपने मित्रों, परिवार एवम स्नेहीजनोंके साथ अवश्य शेयर करें।
News Channels Video
Photo Gallery
